Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

Kota Division : दूसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल मांडलगढ़ से खुलेगा, व्यापार और रोजगार भी बढ़ेगा

KOTA. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में माल ढुलाई अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में मांडलगढ़ (एमएलजीएच) स्टेशन पर कोटा मंडल का दूसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) प्रारंभ हो गया है.. यह टर्मिनल भारत सरकार के उपक्रम कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विकसित एवं संचालित किया गया है.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक साैरभ जैन के अनुसार मांडलगढ़ में स्थापित यह गति शक्ति कार्गो टर्मिनल लगभग 1,85,771.83 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित किया गया है, जिसे ड्राई पोर्ट के रूप में विकसित किया गया है.. इस टर्मिनल पर कस्टम्स से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे निर्यात-आयात से संबंधित गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकेगी.. इस टर्मिनल से प्रतिमाह औसतन लगभग 10 माल रेकों के संचालन की संभावना है, जिससे रेलवे को लगभग 2.0 करोड़ रुपये मासिक राजस्व अर्जित होने का अनुमान है.. जीसीटी को 35 वर्षों की लीज पर विकसित किया गया है, जिससे क्षेत्र में दीर्घकालिक लॉजिस्टिक गतिविधियों को स्थायित्व मिलेगा.

मांडलगढ़ जीसीटी के माध्यम से भीलवाड़ा एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादित यार्न (धागा) तथा स्टोन उद्योग से जुड़े माल का परिवहन अब कंटेनरों के माध्यम से सीधे मुंद्रा पोर्ट तक किया जा सकेगा.. इससे पूर्व यार्न का परिवहन भीलवाड़ा से जयपुर तक सड़क मार्ग द्वारा किया जाता था, जिससे लागत एवं समय दोनों अधिक लगते थे.. इस नए टर्मिनल के प्रारंभ होने से क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, स्थानीय व्यापार को रेल आधारित माल ढुलाई का सशक्त विकल्प मिलेगा तथा सड़क मार्ग पर निर्भरता में भी कमी आएगी.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोटा मंडल का पहला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल सुंदलक स्टेशन पर स्थापित किया गया था.. मांडलगढ़ में दूसरे जीसीटी की शुरुआत से कोटा मंडल भारतीय रेलवे की गति शक्ति नीति के अंतर्गत लॉजिस्टिक हब के रूप में तेजी से उभर रहा है, जिससे क्षेत्रीय उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा और रेलवे को स्थायी माल ढुलाई राजस्व प्राप्त होगा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार पालीवाल की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने लिया संज्ञान  New Delhi. एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर...

आरपीएफ-जीआरपी

C&W से SSE जारी करते थे कंपनी को रिजेक्शन लेटर, EM पैड को स्क्रैप में बेच देता था बिचौलिया असद  टाटानगर-आदित्यपुर के अलावा बंडामुंंडा...

रेल न्यूज

TATANAGAR. दक्षिण पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, टाटानगर के सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश सिंह (RN SINGH) का शनिवार 01.11.2025 की शाम निधन हो गया. गणित...

रेल न्यूज

देवघर जसीडीह के रहने वाले थे मनोज दास, छह साल से आदित्यपुर पीडब्ल्यूआई में थे पदस्थापित  रेल प्रशासन घटना की जिम्मेदारी तय करने में...