JHANSI. 2010 बैच के आईआरटीएस #IRTS अधिकारी अमन वर्मा ने सीनियर डीसीएम झांसी का पदभार ग्रहण कर लिया है. अमन वर्मा ने चार अप्रैल 2024 को प्रभार लिया. अमन वर्मा इससे पहले सीनियर डीसीएम आगरा, डीसीएम प्रयागराज, डिप्टी सीसीएम एनसीआर हेडक्वर्टर के पद पर काम कर चुके हैं. उनकी पहली पोस्टिंग ACM/टूंडला के रूप में प्रयागराज रेलमंडल में हुई थी.
