- ई-मेल पर आरपीएफ को सूचना आयी थी कि शरारती तत्व वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को निशाना बना सकते हैं
- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर पथराव की आशंका को लेकर आरपीएफ ने कालियाचक पुलिस को लिखा था पत्र
KOLKATA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा दौरे से रेलवे ने राज्य पुलिस को सुरक्षा और सहयोग मांगा था. मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पीएम आने वाले थे. पूर्व रेलवे ने राज्य पुलिस को पत्र लिखकर कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए मालदा व आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की थी. रेलवे को अपुष्ट सूचना मिली थी कि असामाजिक तत्व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर सकते हैं और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रवाना होते ही उस पर पत्थरबाज़ी की कोशिश की जा सकती है.
रेलवे विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बताया गया था कि मालदा, जमीरघाटा, खल्तीपुर, चमाग्राम, संकोपारा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बसुदेबपुर और टिलडांगा आदि संवेदनशील है. इन ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रेन पर पत्थरबाजी की आशंका जताई गयी थी. रेलवे को इस बात का भी शक था कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काले झंडे दिखाये जा सकते हैं. इसे लेकर स्टेशन परिसरों, ट्रैक के किनारे और कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का अनुरोध रेलवे की ओर से किया गया था.
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ चार अमृत भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने किया रवाना
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मालदा जिले के कालियाचक थाना प्रभारी को पत्र लिखकर ट्रेन पर संभावित पथराव को लेकर गंभीर आशंका जताई थी. आरपीएफ की ओर से बताया गया था कि सुबोध कुमार साउ नामक व्यक्ति ने ई-मेल के जरिए सूचना दी थी कि कुछ शरारती तत्व देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को निशाना बना सकते हैं. आशंका जताई गई है कि जमीरघाटा, खल्तिपुर, चमग्राम, शंखपाड़ा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बसुदेवपुर और तिलडांगा जैसे स्टेशनों के पास ट्रेन पर पथराव किया जा सकता है.
इसके बाद आरपीएफ ने कालियाचक पुलिस को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देने को कहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
गौरतलब है कि इससे पहले हावड़ा–न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार आरपीएफ ने पूर्व में एहतियाती कदम उठाए.














































































