Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

टाटानगर स्टेशन पर कोविड जांच में सहयोग करेगी सिविल डिफेंस की टीम : एआरएम

टाटानगर स्टेशन पर कोविड जांच में सहयोग करेगी सिविल डिफेंस की टीम : एआरएम
  • 15-18 वर्ष उम्र वाले रेलकर्मियों के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

जमशेदपुर. देशव्यापी कोरोना फिर से कहर बरपाने को तैयार है. इसके लिए झारखंड सरकार ने भी पहल शुरू कर दी है. उधर, रेलवे भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कमर कस रहा है. इसी क्रम में सोमवार को टाटानगर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक सह आपदा अधिकारी विनोद कुमार ने सिविल डिफेंस की टीम के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की.

टाटानगर स्टेशन पर कोविड जांच में सहयोग करेगी सिविल डिफेंस की टीम : एआरएमएरिया मैनेजर ने संकेत दिया कि पूर्व की तरह टाटानगर स्टेशन पर कोविड जांच कार्य व नियंत्रण में फिर से सिविल डिफेंस के वोलंटियर को लगाया जायेगा. इससे बाहर से आने वाले यात्रियो की कोरोना जांच सुनिश्चत की जा सकेगी. सिविल डिफेंस कार्यालय में आयोजित बैठक में आपदा अधिकारी विनोद कुमार ने वार्षिक गतिविधियों की भी जानकारी ली.

बीते साल किये गये कार्यो की जानकारी लेने के बाद उन्होंने आने वाले साल के लिए भी कार्य येाजना को अंतिम रूप दिया. एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने इस क्रम में सिविल डिफेंस के वोलंटियर्स की समस्याओं को भी जाना और उनकी परेशानियों का त्वरित समाधान भी किया. इसमें इस बात पर सहमति बनी कि 15-18 वर्ष उम्र वाले रेलकर्मियों के बच्चों व परिजनों को वैक्सन दिलाने का काम सुनिश्चत कराया जायेगा.

बैठक में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने वोलंटियर्स की ओर से उनकी परेशानियों को एआरएम के समक्ष रखा और उनहें विस्तार से उनके निराकरण को लेकर कार्य योजना भी बनायी. बैठक में कल्याण कुमार साहू, बी रामडू, गीता कुमारी, संजय कुमार, महादेव दास, शिव शंकर प्रसाद, विनोद कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, रितेश गुहा आदि उपस्थित थे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

गपशप

SER/GM का टाटानगर-आदित्यपुर व सीनी का दौरान तनावमुक्त वातावरण में पूरा हुआ  डीआरएम के आक्रोश से सकते में आये ऑपरेटिंग के अफसर, नहीं सूझ...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों का गुस्सा...

रेलवे न्यूज

JABALPUR. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने जबलपुर में विभागीय कार्रवाई में...

न्यूज हंट

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डिवीजन में सीनी, आदित्यपुर व टाटानगर में किया निरीक्षण  JAMSHEDPUR : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम (SER/GM) अनिल...