RAIPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के भिलाई के उत्कृष्टता केंद्र में आरआरबी से चयन के बाद आये नव नियुक्त सहायक लोको पायलटों के प्रथम बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन बीएमवाई में आयोजित किया गया. इस मौके पर डीआरएम रायपुर दयानंद ने नव नियुक्त लोको पायलटों को ट्रेनिंग से पहले उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया और बताया गया यह प्रशिक्षण और नौकरी नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा की बड़ी जिम्मेदारी भी है. डीआरएम दायनंद ने लोको पायलटों को रेलवे की कार्य प्रणाली और महत्ता की जानकारी दी. बताया गया कि भारतीय रेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. यह संगठन अनुशासन, समयपालन, सुरक्षा और सेवा भावना पर आधारित है.
रनिंग स्टाफ, रेलवे के सुरक्षित संचालन में एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और उनकी भूमिका सदैव सबसे आगे रहती. चालक दल अगर सजग है तो वह हर संभव दुर्घटना को बचा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान नव नियुक्त सहायक लोको पायलटों को पूरी गंभीरता/सजगता से टेक्निकल और सेफ्टी के सभी विषयों में ध्यानपूर्वक पारंगत होने का परामर्श दिया गया.

रायपुर डिवीजन मंडल में पहली बार नव नियुक्त सहायक लोको पायलटों का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण 15.01.2026 प्रारंभ हो रहा है जो कि मंडल के लिए एक नया आयाम स्थापित कर रहा है. उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence ) जो चालक दल के लिए कि विशिष्ट प्रशिक्षण केन्द्र है जो कि प्रशिक्षण को आयोजित कर रहा है. इस केंद्र में सर्वसुविधायुक्त कक्षा भवन, डाइनिंग परिसर, बोगी माडल इत्यादि का प्रबंध किया गया है. आने वाले प्रत्येक 4 माह में लगभग 120 ALP’s को प्रशिक्षण दिया जायेगा और अगले एक वर्ष में लगभग 600 ALP’s को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
रेलवे की सुरक्षा में तैनात किये जायेंगे पूर्व सैनिक, पॉइंट्समैन के 271 पदों पर होगी नियुक्ति !
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारतीय रेल के महत्वपूर्ण ज़ोन में से एक है. जो माल ढुलाई क्षेत्रों में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पहला या दूसरा स्थान रखता है, वर्तमान में एक mile स्टोन के रूप में सिर्फ 267 दिन में 200 मिलियन टन मॉल का लदान का लक्ष्य प्राप्त किया गया है . इन 80 नव नियुक्त सहायक लोको पायलट के प्रशिक्षण उपरांत रायपुर मंडल में सम्मलित होने से लम्बे समय से रिक्त पद भरेंगे. जिससे नए पदोन्नति के अवसर बनेगें और वर्तमान में कार्यरत चालक दलों को भी उनके कार्यक्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं में बढोतरी होगी जिससे उनके कार्य कुशलता, सुरक्षा, समय पालन में सकारत्मक वृद्धि होगी .
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डीआरएम दयानंद के अलावा वरि. मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अनुराग तिवारी, वरि.मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस) अमित गुप्ता/ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्रा, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस) प्रणेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, भिलाई डॉ. श्री प्रशन्ना आर. लोध समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.














































































