खड़गपुर. यंग मैन क्रिस्चियन एसोसिएशन , खङगपूर (YMCA) के सदस्यों द्वारा बड़े ही धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस पावन अवसर पर संस्था की ओर से बच्चों के बीच राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए उनके बीच एक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .
संस्था के अध्यक्ष जॉन सैमुअल कॉक्स, सचिव महोदय एफ. डी. टिर्की, कोषाध्यक्ष डेविड विलियम बेहेरा, एवं अन्य सदस्यों के द्वारा अतिथिगणों का मिठाइयों से स्वागत किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल मसीह प्रकाश समद, जीईएल चर्च पुरी गेट, खड़गपुर एवं रंजय दास, वार्ड मेमोरियल बैपटिस्ट चर्च, खरीदा, के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार का चयन किया गया.
प्रदीप बेहेरा, सचिव, वार्ड मेमोरियल बैपटिस्ट चर्च, खरीदा, एवं एसके बेहेरा वरिष्ठ सदस्य वार्ड मेमोरियल बैपटिस्ट चर्च, खरीदा ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. समारोह का समापन धन्यवाद प्रार्थना के साथ तमाम उपस्थित सदस्यों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया.
#Young Man Christian Association #YMCA #Independence day #Indian railway