जबलपुर. रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने शुक्रवार 23 नवम्बर को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में आरपीएफ बैरक, मैस, केंटीन का निरीक्षण किया, यहां सुरक्षा सम्मेलन में उन्होंने अपना एजेंडा स्पष्ट करते हुए सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों को कहा कि कहा कि आप रेल यात्रियों व रेल सम्पत्तियों की जान-माल की सुरक्षा पूरी ईमानदारी, निष्ठा से करें, आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए हम हैं. डीजी श्री कुमार के साथ पमरे के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/महानिरीक्षक एएन मिश्रा, डिप्टी सीएससी विजय खातरकर भी मौजूद रहे. आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने पमरे के महाप्रबंधक अजय विजय विजयवर्गीय से भी मिलकर जवानों की सुविधाओं पर बात की. रेल सौरभ कालोनी में आरपीएफ जवानों को संबोधित किया एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
बैरक में अच्छा भोजन दो, सुविधाओं बढ़ाओ
डीजी अरुण कुमार ने रेल सुरक्षा बल के बैरक व मैस का निरीक्षण किया, जहां पर रहे बल सदस्यों को अच्छा से अच्छा भोजन एवं बौरक में सदस्यों की सुविधाओं में और बढ़ोत्तरी किये जाने हेतु निर्देशित किया. इसके पश्चात वे आरपीएफ पोस्ट जबलपुर स्टेशन पहुंचे, जहां का निरीक्षण किया और पोस्ट में दर्ज अपराधों का अवलोकन किया और संतोष जाहिर किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित स्टाफ केंटीन का भी निरीक्षण किया, जहां की साफ-सफाई एवं सामग्रियों के सलीके से रखे जाने पर प्रसन्नता जताई.
पमरे में रेल अपराधों की समीक्षा
डीजी आरपीएफ अरुण कुमार कार्यक्रम के दौरान दोपहर बाद प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां का निरीक्षण किया, उसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ पश्चिम मध्य रेलवे में रेल अपराधों के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान पमरे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्रा ने पमरे के कार्यक्षेत्र, पमरे के अंतर्गत चल रहे कार्यों एवं रेल सुरक्षा बल के द्वारा किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, जिसके अवलोकन उपरांद महानिदेशक द्वारा पमरे के आरपीएफ के सदस्यों को अपराधों पर नियंत्रण एवं रेल यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया.