रेलवे रिटायर एम्प्लाइज एसोशिएशन, टाटानगर शाखा के वयोवृद्ध सदस्य विमल देव का शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को पटना में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. 1988 में हेड सिग्ननलर टाटानगर के पद से वह सेवानिवृत्त हुए थे. वह सीटू के राज्य सचिव कामरेड विश्वजीत देव के पिता थे.
विनम्र श्रद्धांजलि.