रेलमंत्री अश्विनी वैषणव Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार 26 जुलाई 2023 को लोकसभा में बताया कि 2019 से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में रेलवे को 55.60 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले 151 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि पत्थरबाजी में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रेल मंत्री ने सांसद को बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. यह देखा गया है कि हां पत्थरबाजी की घटनाएं अधिक हो रही हैं. घटनाओं को रोकने के लिए डिटेल गाइडलाइन भी जारी की गई है.
रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम हैं. उनकी सुरक्षा के लिए ऑपरेशन साथी शुरू किया गया है. इसमें RPF, GRP और जिला पुलिस की टीम साथ मिलकर काम करती हैं. इसके अलावा लोगों से भी रेलवे प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ न करने की अपील की जा रही है.