गांधीनगर. गुजरात के बनासकांठा से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी को अपने होम टाउन पालनपुर से रेलवे की टिकट का आरक्षण नहीं मिल रहा है. हरिभाई ने खुद आपबीती रेलवे महाप्रबंधक को बताई है. उन्होंने अपनी मांग पूरी करने के लिए जल्द से जल्द पूरी करने का भी अनुरोध किया है. सूत्रों के अनुसार, हरिभाइ ने पालनपुर में रेलवे के महाप्रबंधक से बात कर रिजर्वेशन के लिए कहा. रेलवे के अफसर को उन्होंने पूछा भी कि ऐसा क्या कारण है कि उनको पालनपुर से रेलवे टिकट नहीं मिल रही है. हालांकि, इस बारे में वनइंडिया ने जब हरिभाई से बात करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया.
वहीं, भाजपाई कार्यकर्ताओं के बीच कानाफूसी हो रही हैं कि हरिभाई चौधरी की रेलवे कर्मचारी सुन नहीं रहे हैं. वह एक दो साल से नहीं, बल्कि 1998 से ही पालनपुर से ट्रेन का टिकट लेना चाहते हैं, लेकिन नहीं मिल पाता. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, दिल्ली में अपनी सरकार होने के बावजूद हम अपने लिए कुछ नहीं कर पाएं, तो आम आदमी की मांग को पूरा करने को लेकर तो और सवाल उठते होंगे.” बता दें कि, वर्ष 1980 में हरिभाई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा से ही की थी. जिसमें वह बनासकांठा से 3 बार सांसद रहे हैं. बनासकांठा के सांसद मुकेश गढ़वी का 2013 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो जाने के बाद अंतरिम चुनाव में हरिभाई चौधरी सांसद बने थे.
सोर्स : वन इंडिया