KOLKATTA : असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ट्रांसजेंडरों के लिए ‘ट्रांस टी स्टॉल’ की शुरुआत की गई है. इसे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही चलायेंगे. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारी ने बताया कि चाय की दुकान ट्रांसजेंडर समुदाय चलायेगा. रेलवे इस तरह के और टी स्टॉल शुरू करने की योजना बना रहा है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने टी स्टॉल का उद्घाटन किया. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चाय की दुकान का पूरा स्टाफ ट्रांसजेंडर समुदाय से होगा. सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा कि असम के ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के एसोसिएट वाइस चेयरमैन स्वाति बिधान बरुआ की मौजूदगी में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चाय की दुकान शुरू की गई.
उद्घाटन समारोह के दौरान अंशुल गुप्ता ने कहा कि एनएफआर ने ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के लिए पहल की है. केंद्र सरकार के किसी भी संगठन में इस तरह की पहली पहल है और एनएफआर भविष्य में इस तरह की और पहल करेगा.
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास और कल्याण के लिए एक उप-योजना ‘सपोर्ट फोर मार्जिनल इंडिविजुअल फोर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज’ सहित विभिन्न योजनाओं को भारत सरकार ने मंजूरी दी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रंसजेंडरों द्वारा संचालित इस तरह के टी स्टॉल की योजना बना रहा है.