कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे की एसडीजीएम मिसेज चंद्रिमा राय का तबादला साउथ सेंट्रल रेलवे मैं कर दिया गया है. तबादले की सूचना रेलवे बोर्ड ने गुरुवार की देर शाम जारी की गई. चंद्रमा राय को एसडीजीएम के पद पर बनाए रखा गया है. इधर दक्षिण पूर्व रेलवे मैं अभी एचडीजीएम का पद रिक्त है. इस पद पर अभी तक किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है. रेलवे बोर्ड अंडर सेक्रेट्री सुशांतो भद्र की ओर से जारी आदेश में चंद्रमा राय को तत्काल प्रभाव ग्रहण करने को कहा गया है.
