कोलकाता. खड़गपुर रेलमंडल के संकरैल में पार्सल ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-खड़गपुर रेलमार्ग पर परिचालन प्रभावित हुआ है. घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है. रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रीशिड्यूल करने का आदेश जारी किया है. लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं.
सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस डाउन लाइन में फंसी है. घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा सेक्शन में अप लाइन पर हुई जब संकरैल और हावड़ा स्टेशनों के बीच पार्सल ट्रेन रविवार शाम साढ़े चार बजे बेपटरी हो गयी.
इसके कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं. कई लोकल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई. पता चला है कि कई लंबी दूरी की और लोकल ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं. सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस डाउन लाइन में फंस गई.
हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस, हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस अप लाइन में खड़ी हैं. हावड़ा स्टेशन से कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.