आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में दो ट्रेनों की टक्कर में छह से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि 25 से अधिक के घायल होने की सूचना है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ओवरहेड लाइन कटने के कारण ट्रैक पर खड़ी थी. इस बीच पीछे से आयी पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ पैसेंजर को टक्कर मार दी. इससे रायगढ़ पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गयी.
सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गयी है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं. कई स्टेशनों पर सूचना कक्ष बनकार जानकारी दी जा रही है. हालांकि घटना स्थल पर बिजली नहीं रहने से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही थी. बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक है. यह माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है. बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है.
दुर्घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. रेलमंत्री ने मीडिया को दिये बयान में बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और मरने वालों की संख्या आठ होने की पुष्टि रेलवे ने की है. मरने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का भी एलान किया गया है.