Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

100 किलोमीटर की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से दो साल की बच्‍ची को फेंका, फिर भी बच गई जान

खंडवा. एक कहावत-‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’, मंगलवार को तब चरितार्थ हुई जब मध्य प्रदेश के खंडवा जंक्शन से करीब तीन किलोमीटर दूर आबना नदी के पास किसी ने दो साल की बच्ची को ट्रेन से फेंक दिया. 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन के नीचे गहरी आबना नदी के बीच ब्रिज में फंसकर बच्ची की जान बच गई. उसके सिर में गंभीर चोट आई है. खंडवा जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है.

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे ट्रैक पर चेकिंग के दौरान चाबीमैन सतीश प्रभाकर को बच्ची दिखी. उसने दूसरे चाबीमैन को ड्यूटी पर भेजने को कहा और डायल 100 को कॉल किया. वह डायल 100 के जरिये उसको लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां जैसे ही पता चला कि बच्ची अज्ञात है और उसके साथ माता-पिता नहीं हैं तो नर्सिग स्टाफ और अन्य मरीज परिजन बन गए. उसका नाम ‘मिलू’ रखा गया. मरीज भी उसके लिए बिस्किट, कपड़े और खिलौने लाने में जुट गए.

बच्ची को सबसे पहले फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया. यहां भर्ती महिलाओं को जैसे ही पता चला कि मासूम के साथ कोई नहीं है तो सभी का ममत्व जाग गया. वह उसके पास आ गईं और इलाज में मदद करने लगीं. नर्सिग स्टाफ ने तुरंत बालिका की ड्रेसिंग की. उसने सिर में गंभीर चोट आई हैं. रेल पुलिस एएसआइ बीएस बघेल ने बताया कि बच्ची को ट्रेन से फेंके जाने और गिरने दोनों बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. अब तक किसी ने ट्रेन से गिरने या गुम होने की सूचना नहीं दी है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...