नई दिल्ली. रेलवे ने कई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. शनिवार को 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह बताया है कि गर्मी को लेकर विशेष ट्रेनें शुरू की जायेंगी. इसका फायदा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को मिलेगा. रेलमंत्री के अनुसार तीन नई ट्रेनों से उत्तर प्रदेश के सात शहरों के साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इसमें गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, और छपरा-पनवेल के बीच समर स्पेशल ट्रेनें शामिल है. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी.
हापा से श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 29 जून को शुरू होनी थी, जिसे रेलवे ने फिलहाल कैंसल कर दिया है. वहीं श्री वैष्णो देवी कटरा से हापा स्पेशल ट्रेन को भी कैंसल कर दिया गया है, जो 28 जून को शुरू होनी थी. इसके अलावा 27 जून को श्री वैष्णो देवी कटरा से जामनगर स्पेशल और 30 जून को जामनगर से श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन के शुरू होने पर रोक लगा दी गई है.