Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

खुला मंच

नये बजट से कामगारों को कोई लाभ नहीं, सरकार ने कान घुमाकर पकड़ा : रूपम पांडेय

नये बजट से कामगारों को कोई लाभ नहीं, सरकार ने कान घुमाकर पकड़ा : रूपम पांडेय
बजट पर चर्चा में शामिल रेलवे यूनियन के नेता

PRAYAGRAJ : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मुख्यालय/ उमरे/ प्रयागराज में बजट और पेंशन पर नेताओं ने चर्चा की. प्रभारी रूपम पाण्डेय ने जारी बयान में बताया कि पेश बजट में Tax के स्लैब में मध्यम वर्ग के कामगारों को सरकार ने बस कान को घुमा कर पकड़ा है. आपको बता दे कि old resume tax मे फायदा था क्योंकि उसमे 8oc के तहत सेविंग मे छूट थी आम आदमी बच्चों की पढाई, विवाह और बुढापे के लिये व्यवस्था करता था.

नये बजट से कामगारों को कोई लाभ नहीं, सरकार ने कान घुमाकर पकड़ा : रूपम पांडेय

सपनों का घर- अपना घर

मकान खरीदने/बनवाने पे होम लोन मे कुछ ब्याज और मुलधन मे छूट थी. 80 D मेडिकल पॉलिसी मे बीमारी में इलाज और छूट थी जबकि नये tax मे छूट नही मध्यम वर्ग को कोई फायदा नही. सरकार को पूरा tax देकर भी कामगार ठगे महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार हर सामान,खान-पान, दवा आदि पर भी tax ले रही. पढाई, विवाह, मकान खरीद पर भी tax देना पड़ रहा. एक कामगार से कई बार tax लिया जा रहा है.

सरकारी कामगारों को उम्मीद थी कि कुछ राज्यों की तरह पुरानी पेंशन की बहाली केंद्र सरकार करेगी, परन्तु सरकार ने निराशा दी जबकि मंत्री और नेता पेंशन ले रहे और कामगार को पेंशन विहीन रखा गया है. सरकार ने कामगारो को सिर्फ लॉलीपॉप दिया है. बैठक मे शाखा अध्यक्ष अजय सिंह, बृजेश चौहान, सभाजीत चौबे, विरेन्द्र कुमार, विपुल पाण्डेय, अमरेंद्र तिवारी, प्रह्लाद कुमार, अकिंतेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...