Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

पलक्कड़ : चेंज शब्द इस दुनिया में एकमात्र स्थिर चीज है और परिवर्तन अपरिहार्य : रामचंद्रन

पलक्कड़ : चेंज शब्द इस दुनिया में एकमात्र स्थिर चीज है और परिवर्तन अपरिहार्य : रामचंद्रन
  • कालीकट में ऑल इंडिया रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन स्टॉफ एसोसिएशन (AIRSTSA) का तीसरा डिवीजनल कॉन्फ्रेंस व सेफ्टी सेमिनार आयोजित

रेलहंट ब्यूरो, बड़ोदरा

चेंज शब्द इस दुनिया में एकमात्र स्थिर चीज है, और परिवर्तन अपरिहार्य है. यह इस सच्चाई की ओर इशारा करता है कि ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’. दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ मंडल (PGT) के अंतर्गत कालीकट में ऑल इंडिया रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन स्टॉफ एसोसिएशन (AIRSTSA) का 3rd डिवीजनल कॉन्फ्रेंस व सेफ्टी सेमिनार में सीनियर डीएसटीई एन रामचंद्रन ने यह बात कही. सेमिनार में सीनियर डीएसटीई रामचंद्रन ने CHANGE AGENT,VALD ADDER”का नारा भी दिया. श्री रामचंद्रन इस माह रेलवे से सेवानिवृत्त होने वाले है. रामचंद्रन ने अपने संबोधन में सहयोगियों को बेहतर कार्य तकनीक के साथ करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

पलक्कड़ : चेंज शब्द इस दुनिया में एकमात्र स्थिर चीज है और परिवर्तन अपरिहार्य : रामचंद्रनमंडल सम्मेलन और संरक्षा सेमिनार में सदस्यता अभियान को तेज के साथ ही स्टॉफ वेलफेयर को लेकर गंभीरता से कार्य करने का निर्णय लिया गया. सेमिनार में सेमिनार में छह सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एक जूनियर इंजीनियर के अलावा 50 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बतौर विशेष अतिथि एसोसिएशन के AIRSTSA त्रिवेंद्रम मंडल सचिव ए नवनीत भी मौजूद थे. सेफ्टी सेमिनार सह सम्मेलन में इस माह सेवानिवृत्त हो रहे सीनियर डीएसटीई एन रामचंद्रन और सीनियर सेक्शन इंजीनियर SIG/HQ/PGT को भावभीनी विदाई दी गयी. दोनों पदाधिकारी इस माह भारतीय रेलवे में शानदार सेवा पूरी कर सेवानिवत्त हो रहे हैं.

पलक्कड़ : चेंज शब्द इस दुनिया में एकमात्र स्थिर चीज है और परिवर्तन अपरिहार्य : रामचंद्रनसंभागीय सम्मेलन ने नये साल के लिए कार्ययोजना को भी अंतिम रूप दिया है. इसमें 2020 में पलक्कड़ मंडल 100% सदस्यता सुनिश्चित कराने, स्पष्ट वार्षिक कार्य योजना के साथ शाखा समितियों के कामकाज को कारगर बनाने, स्टॉफ संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने और सुझाव लेने, परिवार के स्वास्थ्य के लिए बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने, कार्य स्थल को बेहतर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी. मंडल सचिव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. ऑल इंडिया रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन स्टॉफ एसोसिएशन के महामंत्री तपन चौधरी ने बताया कि सत्र का समापन जागरूकता और प्रेरणा के साथ सकारात्मक रूप से पूर्ण हुआ.

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...