Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

गपशप

टाटानगर रेलवे स्कूल के 1997 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, विदाई में छलक आये आंसु

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे हाई स्कूल के 1997 बैच के छात्र-छात्राओं का जुटान शहर के बारीडीह में 24 मार्च को हुआ. वर्षों बाद मिले दोस्तों ने अतीत के पन्ने पलटे तो वर्तमान में एक-दूसरे के सुख-दुख में साझीदारी निभाने का वचन दिया. दिन भर हंसी-मस्ती के बीच एक पल ऐसा आया जब बिछुड़ने का गम दोस्तों के चेहरे पर झलका और फिर आंसु छलक पड़े. हल्दिया में दोस्तों से मिलने आयी संगीता उपाध्याय के रुदन ने न सिर्फ दोस्तों भावविभोर कर दिया वरन वरन हर एक आंख छलक आयी. सोनारी हल्दिया में शिक्षक है जो रेलवे स्कूल की प्रतिभावान छात्रा रही है. पूर्ववती छात्रों के मिलन की तैयारी में टाटानगर के रेलकर्मी विश्वजीत मुखर्जी ने अहम भूमिका निभायी.

दूसरे शहरों से आने वाले दर्जन भी छात्र-छात्राओं को स्टेशन पर रिसीव कर पहले कीताडीह में ठहराया गया. यहां से सभी को बारीडीह स्थिति आयोजन स्थल पर ले जाया गया जहां दिन भर दोस्तों की महफिल जमी. लजीज व्यंजन के बीच डांस-गीत-संगीत से ऐसा समां बंधा कि हर एक थिरकने को मजबूर हो गया. आयोजन में 1997 बैच की छात्रा और झारखंड में कांग्रेस की नेत्री अपर्णा गुहा की भूमिका अहम रही. उनके साथ कमल महतो, सौरभ सरकार, स्वपन बैद्य, शुभाशीष पाल, बनश्री राय, ईभा मंडल, सुभाष पॉल, सुपर्णा मोइत्रा, पापिया दत्ता, गौतम मुखर्जी, रत्ना बरुई, सोमा दत्ता अधिकारी, तनिमा पाल, रुपा गोराई, रुमा घोष, उमा साहा, बनदेव मंडल, संगीता उपाध्याय ने दिन भी धमाल मचाया. बाद में सभी छात्र-छात्राओं ने शहर का भ्रमण किया और जुबिली पार्क की सैर की. इसके बाद फिर से मिलने का वादा कर एक-दूसरे से सभी विदा हुए. कई छात्र अपने बच्चों और परिवार के साथ भी आयोजन में शामिल हुए थे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...