Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्री

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्री
  • बर्मामाइंस की ओर से सेकेंड इंट्री गेट का हुआ उदघाटन, 4.2 करोड़ की लागत से बना है एफओबी
  • शहर की आधी आबादी को मिलेगी राहत, डीआरएम ने कहा-यात्री सुविधा बढ़ाने पर रहेगा फोकस

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्री

जमशेदपुर से चरणजीत सिंह

टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकडने और बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए शनिवार का दिन खास रहा. वर्षों से लंबित टाटानगर स्टेशन को जोड़ने वाले बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट की शुरुआत कर दी गई है. अब यात्री बर्मामाइंस स्टेशन बिल्डिंग से टिकट लेकर सीधे संबंधित प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे. उन्हें ट्रेन के पकड़ने के लिए रेलवे ओवरब्रिज के घुमाव रास्ते व जाम दोनों से ही मुक्ति मिलेगी. शहर की आधी आबादी को इसका लाभ होगा.

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्री

चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू

अभी यहां एक पीआरएस, दो यूटीएस काउंटर खोले गए हैं. उदघाटन के मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने पत्रकारों को बताया कि सेकेंड इंट्री गेट विधिवत रुप से यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया है. बिल्डिंग को जोड़ने के लिए एफओबी बनाया गया है. इसमें करीब 4.2 करोड़ की लागत आई है. उन्होंने बताया कि सेकेंड बिल्डिंग में अब यात्री सुविधा बढ़ाने का रेलवे का पूरा फोकस रहेगा. स्टेशन बिल्डिंग के प्रथम तल्ले में वेटिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए बर्मामाइंस भवन में चेयर भी लगाए जाएंगे. रेलवे पार्किंग को भी सुंदर बनाया जा रहा है.

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय व जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने डीआरएम विजय कुमार साहू के साथ संयुक्त रूप से बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट का उदघाटन किया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, सीनियर डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) आरके मीणा, सीनियर डीईएन (ईस्ट) आशुतोष आनंद, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह, सीनियर वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय समेत स्थानीय अधिकारी व भाजपाई उपस्थित थे. बर्मामाइंस स्टेशन बिल्डिंग परिसर में उदघाटन कार्यक्रम को लेकर मंच बनाया गया था, जहां जन प्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों ने भविष्य की योजनाओं को साझा किया.

एसएसई ने तैयार किया सुंदर सेल्फी प्वाइंट, लगा रहा चार चांद 

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्रीबर्मामाइंस स्टेशन भवन के मुख्य द्वार के सामने एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसको इंजन का मॉडल दिया गया है. इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वेस्ट) आरके सिंह ने इसे खुद तैयार किया है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगा.

रेल मंडल का सबसे लंबा एफओबी

एक नंबर प्लेटफार्म से बर्मामाइंस स्टेशन भवन को जोडऩे के लिए 4.2 करोड़ की लागत से एफओबी निर्माण किया गया है. इसकी लंबाई 205 मीटर तथा चौड़ाई 4 मीटर है. बताया जाता है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में यह पहला एफओबी है जिसकी लंबाई सबसे ज्यादा है.

एफओबी में लगेगा एस्कालेटर व लिफ्ट

टाटानगर को मिली सौगात : अब जाम के कारण नहीं छूटेगी ट्रेन, टिकट लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे यात्रीएफओबी में एक नंबर प्लेटफार्म पर एस्कालेटर लगाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं, दो-तीन प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. जल्द ही यह कार्य शुरु हो जाएगा.

टाटानगर स्टेशन में बन रहा तीसरा एफओबी

टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीसरा एफओबी खडग़पुर छोर की ओर बनाया जा रहा है. उसके पूर्ण होने से टाटानगर में तीन एफओबी हो जाएंगे. इससे एफओबी पर ट्रेन आने पर कम बोझ पड़ेगा.

हटाये गए सब्जी विक्रेता

बर्मामाइंस स्टेशन भवन के सामने सब्जी बाजार सजता था. उदघाटन के पूर्व उन्हें हटा दिया गया है. अब उनके बैठने को लेकर जिच होने की संभावना बनी हुई है. रेलवे ओवरब्रिज पर पुन: सब्जी बाजार लगना शुरु हो गया है, जो कि हर दिन जाम का कारण बन रहा है. इसके अलावा स्टेशन के आसपास की दुकानों को हटाए जाने का खौफ भी दुकानदारों में बना हुआ है. टेंपो स्टैंड भी चालक ओवरब्रिज के दूसरी छोर पर ले गए हैं.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...