जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से खबर है कि आरपीएफ पोस्ट से कुछ दूरी पर डीजी बजाकर डांस व मस्ती कर रहे युवकों ने गाना बंद करने को कहने पर आरपीएफ के जवानों की पिटाई कर दी. घटना 19 मार्च शाम की है. रेलवे कॉलोनी में डीजी व गाना बजाकर हंगामा करने की शिकायत मिलने पर आरपीएफ के जवान युवकों को मना करने गये थे. उसी दौरान बकझक के बाद नशे में धुत युवकों ने आरपीएफ के जवानों की पिटाई कर दी.
घटना से बौखलाये आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी व जवान दोबारा मौके पर पहुंचे और एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर पोस्ट ले आये. बताया जाता है कि पिटाई से आक्रोशित जवान कुछ ऐसे लोगों को भी पकड़कर पोस्ट ले आये है जिनका घटना से कोई लेना-देना तक नहीं था. दूर रात तक टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के युवकों के परिजन जमे हुए थे. होली और शब-ए-बारात को लेकर परिजनों की परेशानी घटना से बढ़ गयी है.