KHARAGPUR : इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी सिंफनी लिमिटेड का डीलर्स मीट शुक्रवार की शाम खड़गपुर लोकल के रूपनारायणपुर स्थित भवन में हुआ. इस अवसर पर कंपनी के सेल्स विभाग के इंडियन हेड कुमार पंकज, जोनल हेड संजय पाठक, ब्रांच हेड अमित प्रसाद, एरिया मैनेजर विश्वजीत दत्ता, सर्विस हेड मलय माझी, डिवीज़नल हेड निलय माईती, सुमन दत्ता तथा पंकज दे समेत पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के करीब 120 डीलर्स उपस्थित थे.
अपने संबोधन में संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि सिंफनी लिमिटेड 1988 में निर्मित भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसकी दुनिया के कई देशों में शाखाएं हैं. हम घरेलू,वाणिज्यिक और औद्योगिक कूलर्स बनाते हैं. रीजन के संबंधित व्यवसाय में हमारा मार्केट शेयर करीब 51% है. टावर फैन समेत कुछ नए उत्पाद पर चर्चा के लिए ही हमने यह डीलर्स मीट आयोजित किया. आजादी के अमृत महोत्सव पर हमने अपने डीलर्स के लिए कुछ पैकेज रखे थे. लक्ष्य पूरा करने वाले डीलर्स को समारोह में सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया. वही बेहतर परिसेवा व व्यवसाय विस्तार पर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
