Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं
थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में दिया गया बेड रोड

BARAUNI : थावे से टाटा जाने वाली 18182 एक्सप्रेस में यात्रियों को लगातार गंदे बेडरोड की सप्लाई एसी कोच में की जा रही है. उपयोग किये गये बेड रोड को ही पैकेट में डालकर दोबारा यात्रियों को दे दिया जाता है. इसका खुलासा 03 नवंबर 2022 को एक यात्री के उस ट्वीट से हुआ जिसमें उन्होंने फोटो के साथ गंदे बेडरोड की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और इससे रेलवे अधिकारियों को भी अवगत कराया.

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

कोच में दिया गया गंदा चादर

हालांकि उनके ट्ववीट पर बेड रोड अटेंडर ने आकर शिकायत का निष्पादन करने की खानापूरी जरूरी की लेकिन शिकायत का निवारण नहीं हो सका. बेड आपूर्ति करने वाली एजेंसी के लोगों ने यात्री शिकायत करने वाले यात्री नीरज कुमार को बताया कि इसी बेड रोड की आपूर्ति उन्हें की गयी है लिहाजा इसका इस्तेमाल ही उन्हें करना होगा. इस तरह उन्हें कुछ ऑप्शन चुनने के जरूर दिये गये लेकिन सभी उपयोग किये गये बेडरोड थे.

उन्हें उन्हीं में बेहतर चुन लेने को कहा गया. हालांकि बाद में यात्री नीरज कुमार ने मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड और जोन के आला अधिकारियों से की है. इसमें उन्होंने बताया है कि पीएनआर नंबर : 2444161517 पर वह एसी 2 कोच में परिवार के चार सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे थे और उन्हें गंदे दुर्गंध युक्त बेडरोड दिया गया जिसका उपयोग कर पानी नामुमकीन था. उन्होंने ट्वीट कर रेलवे मदद से सहयोग की उम्मीद की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस तरह रेलवे की यात्री सुविधाओं को लेकर काफी चिंतनीय स्थिति है.

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

यह है तकिया कवर

अब सवाल यह उठता है कि लगातार मॉनिटरिंग और जांच के बाद भी यात्रियों को गंदे बेडरोड की आपूर्ति किन परिस्थतियों में की गयी और अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए कौन लोग जिम्मेदारी है? इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्या हो रही है ताकि भविष्य में इस स्थिति का सामना यात्रियों को नहीं करना पड़े. बताया जाता है कि टाटा-थावे-टाटा एक्सप्रेस में बेडरोड की आपूर्ति टाटानगर से होती है.

यहां मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों की देखरेख में इनकी सफाई होती है और कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदारी है.? देखने में तो रेलवे यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर नजर आता है. इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर स्वच्छता के नारे और सुविधाओं के वादे रेलवे अधिकारियों द्वारा किये जाते है लेकिन अक्सर स्थानीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग की खामी के कारण यात्रियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती है.

#Supply_of_dirty_bed_rolls_in_AC_coach #Thawe_Tata_Express #Tatanagar #Barauni #southeastern railway #ckpdivision

#drmckp #drmhazipur #ECR

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...