Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

खुला मंच

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कैंपस में लगी महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति खंडित, होगी मरम्मत

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कैंपस में लगी महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति खंडित, होगी मरम्मत
  • उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य इन्जीनियर को कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के कैम्पस में लगी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की मूर्ति खंडित हो गयी है. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बयान जारी कर बताया कि मूर्ति कई महीनों से खंडित है , परन्तु किसी ने भी अभी तक उसकी मरम्मत कराने का प्रयास नही किया. वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का देश की स्वतंत्रता मे बड़ा योग दान रहा है, समाज मे उनके प्रति लोगो का बहुत ही आदर और सत्कार है, ऐसी स्वतंत्रता की महान नायिका और स्वतंत्रा सेनानी की मूर्ति खंडित है. बीते कुछ समय पूर्व मे ही सरकार ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के सम्मान मे उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरागंना रानी लक्ष्मीबाई झांसी किया है.

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रधान मुख्य इन्जीनियर / उत्तर मध्य रेलवे को शीघ्र अतिशीघ्र मूर्ति पुनर्निर्माण के लिए ज्ञापन दिया. इनके सम्मान मे उद्घोष के साथ नारे लगाये गये. मुख्य इंजीनियर ने जल्द से ज्लद मूर्ति की मरम्मत कराने का आशवसन दिया. इस मौके पर प्रयागराज एवं मुख्यालय मण्डलों के शाखाओ के पदाधिकारियों में केन्द्रीय का. अध्यक्ष ए. के. राय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, शाखा अध्यक्ष राजकुमार दास व अमरेन्द्र तिवारी, शाखा मंत्री लाला रंजय कुमार अंबष्टा, आशीष कुमार मिश्र, अंकितेश पाण्डेय,निरंजन कुमार सिंह,राकेश मीना,ओम शुक्ला,नरेश ,धर्मेंद्र सिंह ,आजाद कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...