Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

स्टेशन मास्टरों का डिमांड डे शुरू, आधी रात से प्रोटेस्ट बैच लगाकर जतायी एकजुटता

  • 25 जनवरी को स्टेशन मास्टर नई दिल्ली स्टेशन से संसद तक करेंगे पैदल मार्च
  • देश के सभी जोन व डिविजन में किया गया प्रोटेस्ट 

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन आइस्मा के आह्वान पर 15 जनवरी को देश भर के स्टेशन मास्टर डिमांड डे मनायेंगे. 14 जनवरी की आधी रात से उनका विरोध दिवस शुरू हो गया है. इसके तहत सभी स्टेशन मास्टरों को रात्रि 00 बजे से ड्यूटी पर आने के बाद डिमांड डे का बैच लगा ड्यूटी करने का आह्वान किया गया है. विरोध दिवस सुबह भी जारी रहेगा. रात में ड्यूटी पर आने वाले स्टेशन मास्टरों को सुबह 8 बजे अपने रिलीवर को बैच पहना कर ही घर जाने को कहा गया है. अगला स्टेशन मास्टर 16 बजे अपने रिलीवर को बैच पहनायेगा. इस तरह सभी को अपनी अपनी फोटो, नाम और स्टेशन के साथ ग्रुप में डालने को कहा गया है.

स्टेशन मास्टरों के इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य अपनी शक्ति का अहसास रेल प्रशासन को कराना है. नेताओं ने हर हाल में शांतिपूर्ण और सांकेतिक आंदोलन के रूप में डिमांड डे को सफल बनाने का आह्वान सभी स्टेशन मास्टरों से किया है. आइस्मा के उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल सचिव आरपी मीना ने प्रत्येक खंड के प्रत्येक स्टेशन मास्टर को पूरी यूनिफार्म में डिमांड डे बैच लगाकर सिग्नल एक्सचेंज करने का अनुरोध किया है. उनके अनुसार इसकी पूर्व सूचना प्रशासन को दी जा चुकी हैं अतः हमारा सांकेतिक संदेश उन तक अवश्य पहुंचना चाहिए.

आइस्मा के तिरुपति सम्मेलन में लिये गये निर्णय के अनुसार पूरे देश में एक साथ स्टेशन मास्टर 15 जनवरी 2020 को रात 00:00 बजे से अपने कैडर की समस्याओ व मांगों को लेकर प्रिंटेड बैच लगाकर डयूटी करेंगे. हर जोन और मंडल में डिमांड डे पर बैच लगाकर ड्यूटी करने और अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है. आंदोलन के अगले चरण में 25 जनवरी को नई दिल्ली स्टेशन से संसद तक पैदल मार्च किया कर सरकार के समक्ष अपनी बात रखी जायेगी.

इससे पूर्व अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन लगातार आंदोलन पर है. देश व्यापी भूख भूख के दौरान भी उन्होंने ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं होने दिया. आइइस्मा का कहना है कि रेल मंत्रालय उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है.  उनकी काफी पुरानी लंबित मांगों को लगातार टाला जा रहा है. बावजूद वे देश हित और रेल हित में  ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं.

स्टेशन मास्टरों की मांग  

  • एमएसीपी से मिलने वाला तीसरा अपग्रेडेशन ग्रेड पे 5400(लेवल-9) दिया जाए
  • स्टेशन मास्टर को 12 घंटे ड्यूटी भी करना पड़ती है, ऐसे ड्यूटी रोस्टर को खत्म करें
  • स्टेशन मास्टर तनाव में ड्यूटी करते हैं, उन्हें तनाव भत्ता स्वीकृत किया जाए
  • स्टेशन मास्टर के 15 प्रतिशत पद राजपत्रित किए जाएं
  • अत्यधिक व्यस्त स्टेशन पर हर शिफ्ट में अतिरिक्त स्टेशन मास्टर की नियुक्ति करें
  • स्टेशन मास्टर जिन कर्मचारियों का प्रमुख होता है, उनसे वेतनमान अधिक करें
  • स्टेशन मास्टर्स के लिए केंद्रीयकृत मुख्यालय बड़े नजदीकी शहरों में बनाएं
  • नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करें, निजीकरण रोकें
  • ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन को रेलवे प्रशासन मान्यता प्रदान करें

सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.

कैमरे की नजर में स्टेशन मास्टरों का विरोध (गुंतकल मंडल यादगीर ब्रांच) 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...