- खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आयोजित हुआ 65वां रेलवे सप्ताह समारोह
तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
भारतीय रेलवे देश को आपस में जोड़ने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क है. इसकी गरिमा और साख संस्थान के कर्मचारियों से है. रेल अपने मानव संसाधन के सतत् विकास को कृत संकल्पित है. खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आयोजित 65 वें रेलवे सप्ताह समारोह में डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने यह बात कही. समारोह में डीआरएम के अलावा एडीआरएम वीके चौधरी , सर्वो की अध्यक्ष प्रिया प्रधान, वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी राजा, सीनियर डीसीएम, एपीओ लक्ष्मी धर महापात्र, प्रबीर मजूमदार व श्रेया सिंह समेत बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे.
रंगारंग समारोह के बीच विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कर्मचारियों को डीआरएम ने सम्मानित किया. अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रेलवे देश की अर्थ व्यवस्था का आधार है. यह गौरव कर्मचारियों की बदौलत ही है. रेलवे अपने समर्पण, कल्याण भाव और जीवटता के लिए भी जानी जाती है. विषम परिस्थितियों में भी नागरिकों को रेल परिसेवा जारी रहने का विश्वास रहता है. यही हमारी साख और उपलब्धि है. आशा है रेलवे के सिर गौरव का यह मुकुट सदैव कायम रहेगा.