Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

तिरंगा बाइक रैली और पौधारोपण कर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया अमृत महोत्सव

तिरंगा बाइक रैली और पौधारोपण कर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया अमृत महोत्सव

खड़गपुर. आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन शाखा ने अपने डिवीजनल कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया. डिवीजनल समन्वयक टी हरिहर राव ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् व जन-गण-मन गीत कार्यक्रम से हुआ. ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई.

इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, उपस्थित थे. साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, जी. ललित प्रसाद, प्रकाश रंजन, शंभू शरण सिंह,संतोष सिंह, शेखर, श्यामंत, जलज कुमार गुप्ता,श्रीनिवास राव, ए. के. दूबे, संजय कश्यप, अनिल कुमार, एच. रवि कुमार, पार्थ विश्वास, उमेश सिंह, अमित प्रसाद राय, नाइजल नाग, राहुल कुमार, आर राजू, दलपत राव, गौतम कुमार, राहुल कुमार, सौभाग्य मल्लिक, अंजुमन बानो, लक्ष्मी रजक, बी मीना देवी व अन्य मौजूद रहे.

तिरंगा बाइक रैली और पौधारोपण कर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया अमृत महोत्सव इस अमृत अवसर पर एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली डिवीजनल कार्यालय से खड़गपुर स्टेशन, सेरसा स्टेडियम, चांदमारी रेलवे कोलोनी, रेलव अस्पताल, टाउन थाना, बाम्बे सिनेमा, न्यू सेटलमेंट, जयहिन्द नगर, बी टाइप, बजरंग चौक, मथुराकाठी, बिगबाजार, अरोरा चौक, राममंदिर, गोलबाजार होते हुए वापस डिवीजनल कार्यालय पहुंची.

तिरंगा बाइक रैली और पौधारोपण कर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया अमृत महोत्सवसाथ ही साथ मथुराकाठी के मैक्स मैदान पर मैक्स क्रिकेट टीम के सहयोग से आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल अध्यक्ष मनीष चंद्र झा, ओम प्रकाश यादव, श्रीनिवास राव तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस मधुर बेला में बेसिक ट्यूटोरियल सेन्टर की शिक्षिका मनीषा झा भी उपस्थित थी. मैक्स क्रिकेट टीम के सदस्य बाबू, सोमशेखर, मोहन, जोशी, राजू आदि ने सभी का स्वागत किया. वृक्षारोपण करके सभी ने इस अमृतकाल को यादगार बनाया.

इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर ढेरों बधाई दी.

प्रेस विज्ञप्ति

#South Eastern Railway Mazdoor Sangh #SERMS ‍#Independence day #Indian railway

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...