सिकंदराबाद. रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिकंदराबाद में पहली बार पुरुषों के लिए आयोजित ऑल इंडिया रेलवे टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब दक्षिण मध्य रेलवे ने जीत लिया है. प्रतियोगिता 19-23 मार्च तक चली. इसमें रेलवे और उत्पादन इकाइयों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया. दक्षिण मध्य रेलवे ने चैंपियनशिप जीता जबकि इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री दूसरे स्थान पर रहा. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव ने समापन समारोह में विजेताओं और धावकों को पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने एससीआर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और जोन और भारतीय रेलवे को भी पुरस्कार देने के लिए बधाई दी.
