रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को जारी किया कॉसन
नई दिल्ली. 09 फरवरी, 2019 को संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी काला दिवस के रूप में मनायेंगे. इसकी सूचना इंडियन रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स यूनियन की ओर से रेलवे बोर्ड को दी गयी है जिसके जबाव में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को कॉसन जारी किया है. बोर्ड ने विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं करने का अनुरोध किया है ताकि रेलवे के कार्य में बाधा नहीं उत्पन्न हो.
सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन विभाग में रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही है. इस क्रम में स्व. संजय शर्मा जी दिनांक 09 फरवरी, 2018 को रन ओवर हो गये थे. उनके शरीर के ऊपर से 19 ट्रेनें गुजर गयी और शरीर के चिथड़े उड़े गये थे. इस अमानवीय घटनाक्रम के विरोध में सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन के कर्मचारी नौ फरवरी को “काला दिवस” के रूप में मनायेंगे.
इंडियन रेलवे सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार और महामंत्री आलोक चंद्र ने कर्मचारी को अपने-अपने नियमित कार्य के साथ-साथ अपनी दायी भुजा में काला रिबन तथा जेब पर काला दिवस का बैच लगा कर एक दिवसीय उपवास करने का अनुरोध किया है. नेताओं ने स्वेच्छा से उपवास रखने और किसी पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाने की अपील की है.