- स्ट्रीट वेंडर्स के सशक्तिकरण के लिए पांच दिनों तक चलेगा (7 – 11 नवंबर 2022) उद्यमिता विकास शिविर
बोधगया उद्यमिता विकास परियोजना द्वारा बोधगया नगर परिषद के सहयोग से नगर परिषद के सभागार मे पी एम स्वनिधि योजना से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स (सड़क विक्रेता) के सशक्तिकरण के लिए पांच दिवसीय (7 – 11 नवंबर 2022) उद्यमिता विकास शिविर दूसरे दिन मंगलवार को स्वछता शपथ के साथ शुरू हुआ. इस पंच दिवसीय शिविर में उद्यमियों के सशक्तिकरण हेतु व्यापर से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जा रही है. यहीं नहीं छोटे व्यवसायियों को उनके कारोबार में वृद्धि के लिए जरूरी टिप्स दिये जा रहे तो शिकायतों को ऑन द स्पॉट समाधान भी कर दिया जा रहा है.
बोधगया उद्यमिता विकास परियोजना का क्रियान्वन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एंट्रेप्रेन्योरशिप (आई.आई.ई/IIE) द्वारा किया जा रहा है जिसमें भुवनेश्वर की सिद्ध डेवलपमेंट रिसर्च ऐंड कंसल्टेंसी (SDRC) स्थानीय क्रियान्वन संस्था है. बोधगया में सूक्ष्म और छोटे व्यवसायों को मार्गदर्शन देना और प्रोत्साहित करना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है. इस परियोजना के माध्यम से उद्यमियों को न केवल नया व्यवसाय शुरू करने के लिए, बल्कि उनके स्थापित व्यवसाय को और बेहतर बनाने एवं विस्तृत करने के लिए भी मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रदान किया जा रहा है.
पंच दिवसीय शिविर में इन विषयों पर दी जा रही जानकारी
- पी एम् स्वनिधि योजना एवं स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े विभिन्न कानून की जानकारी
- डिजिटल लेन देन- क्या करें और क्या नहीं एवं ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प्स
- व्यवसाय की योजना और प्रबंधन- बहीखाता, व्यावसायिक जोखिम आदि
- विक्रय – कैसे ग्राहकों को बनाये रखें
- कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता .
दूसरे दिन सड़क विक्रेताओं को बैंक और नगर परिषद बोधगया के अधिकारियों की उपस्थिति का लाभ मिला. सड़क विक्रेताओं ने इन अधिकारीयों के समक्ष PMSVANIDHI योजना से संबंधित विभिन्न समस्याओं का रखा और त्वरित निदान पाया. शिविर में मुख्य वक्ता नरेंद्र कुमार (भारतीय स्टेट बैंक, बोधगया के उपप्रबंधक) और राजेश कुमार ( प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बोधगया), DAY-NULM के वरीय पधाधिकारी, श्री देव कुमार के अलावा सिद्ध डेवलपमेंट रिसर्च ऐंड कंसल्टेंसी के डायरेक्टर रत्नाकर पाणिग्रही ने जरूरी टिप्स दिये. इस मौके पर लोगों ने आस-पास साफ सफाई रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में सौरव मूर्ति जी, विवेक कुमार, शोभित सिन्हा, पीयूष राज, हेमंत कुमार, शिवा श्री नैंसी तथा सपना राज ने सकि्य सहयोग किया. उद्यमिता विकास शिविर का उद्घाटन सात नवंबर को किया गया था जो 11 नवंबर तक चलेगा.
#BodhGaya #EntrepreneurshipDevelopmentProject #StreetVendors #SDRC #PMSVANIDHI