Kharagpur. सर्वो खड़गपुर की ओर से स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न विभागों और रेलवे स्कूलों के कुल 66 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सर्वो अध्यक्षा शहवर हाशमी के अलावा इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम खड़गपुर एमएस हाशमी भी उपस्थित थे. इस दौरान कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए मेरिट सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार दिया गया.

बस्ती की महिलाओं को सहयोग देती सर्वो अध्यक्षा शहवर हाशमी व दूसरी सदस्याएं
डीआरएम खड़गपुर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी. डीआरएम हाशमी ने श्रमिक दिवस के उत्सव के महत्व और किसी भी संगठन की प्रगति के लिए मानव संसाधन और जनशक्ति के महत्व के बारे में भी बात की. मुख्य अतिथि ने कर्मचारियों को रेलवे और राष्ट्र की सेवा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया.
सर्वो खड़गपुर ने “दस्तक” पहल के तहत खड़गपुर के स्लम क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरित किया. झुग्गी में रहने वाली महिलाओं की महत्वपूर्ण जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, जरूरतमंद महिलाओं के बीच मुफ्त पर्यावरण के अनुकूल सैनिटरी पैड के साथ-साथ राशन खाने के पैकेट वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान सर्वो की दूसरी पदाधिकारी भी मौजूद थी.
