Chaibasa. साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, चक्रधरपुर के डिविजनल को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह ने डीपीएस के ब्रांच लाइन में चाईबासा के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और कर्मचारियों के साथ 15 अप्रैल 2023 को चाईबासा में मीटिंग की. कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को रखा, इसमें बड़ा मुद्दा क्वार्टर से जुड़ा सामने आया. इसमें बाद मंडल को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह एडीएन चाईबासा से भी मिले और कर्मचारियों की समस्याओं पर उनसे बात की. इसमें कुछ समस्याओं के तत्काल समाधान पर सहमति बनी है.
ब्रांच कमेटी की मीटिंग में चाईबासा मेंस यूनियन ब्रांच के अलावा टाटा ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी संजय सिंह, डीपीएस ब्रांच के सेक्रेटरी जेपी दास, प्रेसिडेंट आरके भांजी, पूर्व ब्रांच सेक्रेटरी अरुण प्रसाद, आदि ने ब्रांच से संबंधित समस्याओं को मंडल को-आर्डिनेटर के सामने रखा और कहा कि इनका समाधान कर यूनियन रेलकर्मियों के बीच पहुंच को मजबूत कर सकेगी.
मनोज कुमार सिंह ने अगले माह होने वाले पीएनएम में संबंधित मुद्दे को चक्रधरपुर डीआरएम के सामने रखने की बात कही. ब्रांच काउंसिल की मीटिंग में रेलकर्मियाें के अलावा यूनियन चुनाव की रणनीतिक तैयारियों पर भी चर्चा की गयी.













































































