KHARAGPUR : 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. लेकिन 8 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण आज खड़गपुर डीआरएम कार्यालय परिसर में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. महिला रेलकर्मियों द्वारा संगीत, भाषण प्रस्तुत किए गए. महिलाएं अपने परिवार और अपने कार्यस्थल के साथ सामंजस कायम करते हुए प्राथमिकता के रूप में काम करना जारी रखती हैं.
महिलाओं ने कहा कि ओपन लाइन में काम करने वाली तमाम महिलाओं को ड्यूटी करते हुए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे-जैसे वसंत का त्यौहार नजदीक आता है, होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए अबीर लगाने को महिला श्रमिकों में एक अलग ही उत्साह होता है.
आज की बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन महिला शाखा की सचिव बबीता मल्लिक, अध्यक्ष, शैलेंद्र राज, अंबिका दास, खड़गपुर मंडल समन्वयक अभिजीत मल्लिक, सुकांत मल्लिक, कॉम तथा विश्वजीत लाहा समेत बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान प्रस्तुत करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.