Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का होगा प्रयास, यूनियनों की मांगों पर गंभीरता से करेंगे विचार : डीआरएम

रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का होगा प्रयास, यूनियनों की मांगों पर गंभीरता से करेंगे विचार : डीआरएम

CHAKRADHARPUR. रेलमंडल के नये प्रबंधक DRM अरुण जे राठौर (Arun J. Rathore) ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की होगी और इसमें वह यूनियनों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे. डीआरएम के प्रभार लेने के बाद उनके स्वागत और इंट्रोडक्टरी मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. रेलवे मेंस कांगेस, ओबीसी एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने डीआरएम से मिलकर अपनी बात रखी है.

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में डीआरएम का बुधवार 19. अक्टूबर को स्वागत किया गया. इस मौके पर संगठन ने डीआरएम को प्रतीक चिह्न दिया. कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि लोडिंग वाले मंडल में प्रबंधन के लक्ष्य को पूरा करने में यूनियन के लोग सक्रिय और सजग है. लेकिन मंडल के कर्मचारी बुनियादी सुविधाओं जूझ रहे. 24 घंटे पानी नहीं मिल रहा इसके लिए सभी क्वार्टर में ओवरहेड टैंक लगाने की जरूरत है. आवासों में अर्थिंग सुविधा देने की भी मांग की गयी.

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरोज महतो , मंडल सचिव बिहारी सिंह, वरीय उपाध्यक्ष एस पी सिंह, उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद , शाखा सचिव टाटा मुद्रिका प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष टाटा अर्जुन साहू, शाखा सचिव डांगुवापोसी रंजीत कुमार, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव डीके महत्व, शाखा सचिव राउरकेला डीएन मिस्त्री, काका सचिव चक्रधरपुर बालेश्वर महतो, शाखा सचिव बंडामुंडा एचएल प्रमाणिक, उपसचिव टाटा पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, संयुक्त सचिव नारायण महतो, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, उत्तम दास, नीरज कुमार, राहुल कुमार नेशनल प्रधान संयुक्त सचिव दर्शन आदि उपस्थित थे.

उधर, रेलवे मेंस कांग्रेस ने को-आर्डिनेटर शशि मिश्रा के नेतृत्व में डीआरएम का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. डीआरएम इस मौके पर कहा कि रेल कर्मचारियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में मेंस कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. वह संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे. इस क्रम में रतन कुमार पांडा, आरके मिश्रा, शाखा सचिव घनश्याम चौधरी, गौतम कुमार, रजनीकांत पांडेय, संजय कुमार, अनिल चौधरी, सीजे माइकल, शेखर राव, विजय कुमार, नंदा राव आदि मौजूद थे.

#DRMCKP #SER #Welcome to DRM #OBCASSOCIATION #NFIR #SERMC

Spread the love

Latest

You May Also Like

गपशप

SER/GM का टाटानगर-आदित्यपुर व सीनी का दौरान तनावमुक्त वातावरण में पूरा हुआ  डीआरएम के आक्रोश से सकते में आये ऑपरेटिंग के अफसर, नहीं सूझ...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों ने ट्रेन को रोककर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों का गुस्सा...

रेलवे न्यूज

JABALPUR. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने जबलपुर में विभागीय कार्रवाई में...

न्यूज हंट

जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डिवीजन में सीनी, आदित्यपुर व टाटानगर में किया निरीक्षण  JAMSHEDPUR : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम (SER/GM) अनिल...