कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की कर्मचारी सुश्री सुतीर्थ मुखर्जी टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ (सेर्सा) के अध्यक्ष और प्रधान वित्तीय सलाहकार प्रशांत मिश्रा ने बुधवार को एसईआर मुख्यालय, गार्डनरीच कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी.एसईआर की कर्मचारी सुश्री निक्की प्रधान और सुश्री सलीमा टेटे भी टोक्यो में राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.
