- 52 से अधिक इंस्पेक्टरों को किया गया इधर से उधर, सभी 24 घंटे में नये स्थल पर देंगे योगदान
- कमलेश समाद्दार को दूसरी बार मिली राउरकेला में पोस्टिंग, अवैध वेंडिंग को रोकना होगी चुनौती
KOLKATTA. SER में लंबे इंतजार के बाद सोमवार 29 अप्रैल 2024 को देर शाम आरपीएफ इंस्पेक्टरों (IPF) की तबादला-पोस्टिंग की सूची जारी कर दी गयी है. आईजी संजय कुमार मिश्रा का पूरा प्रयास रहा है कि तबादलों को लेकर किसी भी स्तर पर कोई सवाल खड़ा किये जाने की गुंजाइश नहीं रह जाये. यही कारण है रहा कि सूची जारी होने से अंतिम क्षण तक पोस्टिंग को लेकर विभाग में किसी भी स्तर पर कोई पूर्वानुमान सामने नहीं आया. सब कुछ काफी गोपनीय तरीके से किया गया.
आरपीएफ डीजी की ओर से तबादलों को लेकर डायरेक्टिव 58 की संशोधित गाइडलाइन 18 मार्च 2024 को जारी की गयी थी. इसमें साफ कर दिया गया था कि इंस्पेक्टरों का तबादला टीएमएम (TMM) से नहीं होगा. यह दायित्व जोनल प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्ताें (ZONAL PCSC) को दिया गया. इसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटा, राउरकेला, बोकारो, झारसुगुड़ा, खड़गपुर मार्सलिंग समेत 15 अहम पोस्टों पर तैनाती को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई थी.
SER जोन के अहम पोस्टों में शामिल टाटानगर में IPF/RPF राकेश मोहन को पोस्टिंग दी गयी है. राकेश मोहन झारसुगुड़ा में प्रभारी थे. आशा व उम्मीद के विपरीत टाटानगर के पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी को पुरुलिया भेजा गया है. उन्होंने प्रबंधन के सामने एक्सटेंशन का प्रस्ताव रखा था. ऐसा माना जा रहा था कि अगर उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिला तो भी आदित्यपुर व बोकारो की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. महकमे में सख्त मिजाज वाले इंस्पेक्टर की पहचान रखने वाले राकेश मोहन के सामने टाटानगर में कई चुनौतियां मुंह बायें खड़ी है जो उन्हें विरासत में मिली हैं. इसमें स्टेशन के बाहर से लेकर भीतर प्लेटफॉर्म तक विधि-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, यात्रियों को सरेआम लूट रहे अवैध वेंडर, अनाधिकृत पार्किंग व हर दिन लगने वाला जाम, रेलवे की जमीन पर दुकानदारों का अवैध कब्जा, बिजली की अनवरत चोरी आदि शामिल हैं.
वहीं जोन के दूसरे अहम पोस्ट में शामिल राउरकेला में लंबे समय बाद किसी IPF/RPF को स्थायी पोस्टिंग दी गयी है. यहां खड़गपुर टाउन पोस्ट से इंस्पेक्टर कमलेश समाद्दार को दूसरी बार प्रभारी बनाकर भेजा गया है. कमलेश समाद्दार को पूर्व आईजी डीबी कसार ने लगभग चार साल पहले राउरकेला में पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की थी, इससे पहले की समाद्दार यहां प्रभार संभालते उक्त आदेश को अचानक रद्द कर दिया गया. दूसरी बार आईजी संजय कुमार मिश्रा ने कमलेश समाद्दार की पोस्टिंग राउरकेला कर उस दर्द को धोने का प्रयास किया है.
हालांकि राउरकेला में भी समाद्दार के सामने कई चुनौतियां पहले से मुंह बायें खड़ी हैं. यहां अब तक एडहॉक इंस्पेक्टर ही पोस्ट चला रहे थे. राउरकेला स्टेशन पर अवैध गतिविधियों को लेकर पूर्व प्रभारी शिवलहरी मीना को आईजी ने निलंबित कर दिया गया था. उनके बाद इंस्पेक्टर राकेश मोहन व अरुण टोकस ने कुछ हद तक स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद सीनियर कमांडेंट की ओर भेजे गये गौतम कुमार गांधी ने आरपीएफ की मिट्टी पलीत करने में कोई कसर नहीं रख छोड़ी. यहां अवैध वैंडरों की मनमानी चरम पर पहुंच गयी है.
इस कृत्य में आरपीएफ की संलिप्तता सामने आ चुकी है. आलम यह है कि प्रभारी गौतम कुमार गांधी के खिलाफ कई गंभीर आरोपों की विभागीय जांच चल रही है. पांसकुड़ा में इन्हें मेजर चार्जशीट भी मिल चुका था. ऐसी स्थिति में एक तरह से राउरकेला में कमलेश समाद्दार की प्रशासनिक दूरदर्शिता की अग्नि परीक्षा होने वाली है जहां उन्हें एक ओर सीनियर कमांडेंट को संतुष्ट करना होगा तो दूसरी ओर आईजी संजय मिश्रा की उम्मीदों पर खरा उतरने की भी चुनौती होगी.
तबादलों की सूची में एके पांडेय का नाम भी शामिल है जो आदित्यपुर प्रभारी थे और उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अब उन्हें चक्रधरपुर मुख्यालय भेजा गया है. हालांकि डीपीएस से संतोष कुमार की पोस्टिंग जोन के अहम पोस्टों में शामिल बोकारो स्टील सिटी में की गयी है. वहीं संजीव कुमार को चाईबासा से मुरी भेजा गया है जबकि आरएन यादव को जीपी से एडीएम सेल आद्रा भेजा गया है. टीपी सोरेन को चक्रधरपुर एडीएम सेल से चाईबासा पोस्ट का प्रभारी बनाया गया है. खड़गपुर से विजय कुमार डांगुवापोसी पोस्ट भेजे गये हैं. वहीं टाटानगर में पदस्थापित रहे शशि शंकर को खड़गपुर से हिजली पोस्ट का प्रभारी बनाकर भेजा गया है. राकेश सिंहा को सीआइबी रांची से खड़गपुर टाउन पोस्ट जबकि अमिताभ आनंद बर्धन को हटिया से झारसुगुड़ा पोस्ट भेजा गया है.
आरपीएफ में सीनियर व प्रभावशाली इंस्पेक्टरों में शामिल बोकारो निवासी दिगंजय शर्मा का बनवास इस बार टूटा है. उन्हें पीएस सेल से हटाकर रांची पोस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं रुपेश कुमार को मुरी से हटिया भेजा गया है. जोन के अहम पोस्ट में शामिल खड़गपुर मार्सलिंग में आद्रा से एके सिंह को भेजा गया है. वहीं लंबे समय से रिक्त चल रहे पांसकुड़ा पोस्ट में सुरेश कुमार की तैनाती की गयी है. बताया जाता है कि आदित्यपुर पोस्ट में शालीमार से एके सिंह की पोस्टिंग की गयी है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पोस्टिंग की सूची में कई इंस्पेक्टर ऐसे है जिन्हें जल्द ही एएससी में पदोन्नति मिलने वाली है.
आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची देखें