KOLKATTA : दीपक कुमार झा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह कार्यकारी निदेशक, यातायात परिवहन (इस्पात)/रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली थे. वह 1990 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) बैच के अधिकारी हैं.
श्री झा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए (इतिहास) में किया है. उन्हें ट्रेन संचालन के विभिन्न पहलुओं का व्यापक ज्ञान और अनुभव है. वह इससे पहले मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, मुख्य माल परिवहन प्रबंधक और मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक, पूर्व तट रेलवे, भुवनेश्वर, मुख्य माल परिवहन प्रबंधक, पूर्वी रेलवे, कोलकाता, मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे, मुंबई, ईडीटीटी (एस)/रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली आदि में सेवा दे चुके हैं.
श्री झा ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है. उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया में प्रबंधन में प्रशिक्षण और मिलान (इटली) में नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वह खेल और सामाजिक कल्याण गतिविधियों में गहरी रुचि रखते हैं.