KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-हावड़ा संभाग का महत्वपूर्ण स्टेशन दासनगर इन दिनों समस्याओं के मकड़जाल में उलझा है. जिससे यात्रियों को भीषण परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि दासनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर जगह-जगह जर्जर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यात्री कभी भी लड़खड़ाकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, खासकर रात के समय, जो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है.
दासनगर स्टेशन पर उद्घोषणा की सुविधा तो है लेकिन माइक से उद्घोषणा समय पर नहीं हो पा रही है. थ्रू ट्रेन की तो घोषणा हो रही है, लेकिन कौन सी ट्रेन रुकेगी, इसकी घोषणा नहीं हो रही है. यात्री समझ नहीं पाते हैं कि ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आयेगी.
स्टेशन पर देखा जाता है कि ट्रेनें जा रही हैं लेकिन कोई घोषणा नहीं की गई। ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है . दास नगर स्टेशन पर गंदा पानी साफ करने की भी जरूरत है क्योंकि नल के पानी का स्वाद कसैला महसूस होता है .