ट्रैक सर्किट में इलेक्ट्रॉनिक फेल्योर की जानकारी की हो रही जांच : डीआरएम
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन पर 21 मार्च की शाम 4.15 बजे मुंबई से हावड़ा जाने वाली 12869 डाउन सीएसएमटी-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी बेपटरी हो गयी. बोगी के दो चक्के पटरी से उतर गये. उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म के लाइन नंबर चार में घुस रही थी. गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.
रेल प्रशासन ने जनरल कोच को टाटानगर में काट कर ट्रेन को शाम 6.40 बजे हावडा के लिए रवाना कर दिया. चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि ट्रैक सर्किट में इलेक्ट्रॉनिक फेल्योर की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. पदाधिकारियों ने जांच के क्रम में पाया कि बेपटरी हुए चक्कों पर उजले निशान उभर आये हैं.
