Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

चक्रधरपुर को बनायेंगे स्क्रॉप फ्री सेक्शन, हटाया जायेगा कबाड़ : डीआरएम

जमशेदपुर. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलवे को स्क्रॉप फ्री बनाने के लक्ष्य के तहत ट्रैक के बीच के स्लीपर, पुराने खराब कोच, पुराने खंडहर बने इमारत, बेजान पेड़ आदि को ऑक्शन कर बेचा जायेगा. रेल मंडल को स्क्रैप फ्री सेक्शन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत पुरानी और इस्तेमाल नहीं होने वाली वस्तुओं का ऑक्शन किया जा रहा. रेलमंडल ने सात हजार मीट्रिक टन तक स्क्रैप निष्पादित करते हुए राजस्व की प्राप्ति की है इसे नौ हजार मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ा जा रहा है.

दुर्घटना के मॉक ड्रिल की तैयारियों को देखने 20 फरवरी शनिवार को टाटानगर पहुंचे डीआरएम ने कहा कि रेलवे की विकास योजनाओं में टाटानगर को आगे रखा गया है. यहां बर्मामाइंस की ओर से चालू होने वाले सेकेंड इंट्री को 31 मार्च तक शुरू करने का लक्ष्य है. इसे जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है जिसके विस्तार के बाद नया प्लेटफॉर्म भी बनाने की योजना है. इस मौके पर डीआरएम ने रेलवे थर्ड और नयी तकनीक की भी जानकारी और कहा कि तय समय में टाटा से खड़गपुर के बीच थर्ड लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीआरएम ने झारसुगुड़ा में 100 करोड़ की लागत से महानदी कोल फील्ड में नया गुड्स शेड और केचुगल में गुड्स शेड शुरू करने की भी बात कही.

रेलवे खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बनायेगी बिजली

डीआरएम ने बताया कि रेलवे अपनी खाली जमीन पर सोलर पैनल लगायेगा. इससे मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल वह रेलवे खुद करेगा. उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होता और अतिक्रमण की संभावनाओं को भी कम किया जा सकेगा. इस मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव भी मौजूद थे.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...