Ahmedabad. मंडल की वटवा लॉबी पर स्टेशन अधीक्षक, वटवा यार्ड शशि भूषण के बेटे दर्शील शौर्य के जन्मदिन पर बच्चे के हाथों आम, चीकू, अमरूद, आवला जैसे फलदार पौधे लगाये गये. इस मौके पर लॉबी इंचार्ज आर.सी. प्रजापति, ट्रैफिक – लोको कर्मचारी उपस्थित थे.
CCR वटवा संजय सूर्यबली ने कहा कि यह एक प्रेरणास्पद कदम है एवं हर इंसान को इसकी पहल करनी चाहिए. जन्मदिन या किसी भी ख़ुशी के अवसर पर अपने प्रिय की स्मृति में पौधारोपण कर उसे यादगार बनाने का अवसर होता है. इस मौके पर सुधीर कुमार, स्टेशन अधीक्षक, वटवा यार्ड भी मौजूद थे.
प्रेस विज्ञप्ति
