कोलकाता. संतरागाछी स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर 23 अक्टूबर की शाम 6 बजे मचे भगदड़ में दो यात्रियों की मौत और दर्जनों के घायल होने के मामले में कार्रवाई की गाज आरपीएफ पर गिरी है. विभागीय जांच में रेल प्रशासन ने घटना के लिए पूरी तरह सुरक्षा एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया है. रेलवे बोर्ड स्तर पर चली जांच के बाद आपीएफ एसोसिएशन के जोनल सचिव इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार समेत जी पोस्ट के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
रेल प्रशासन ने हादसे के लिए पूरी तरह सूचना तंत्र के फेल होने को जिम्मेदार माना है. इसके लिए प्रथम दृष्टाया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की जिम्मेवारी तय की गयी है. बताया गया है कि सही सूचना नहीं मिलने पाने के कारण ही जवानों को सही जगह तैनात नहीं किया गया और भगदड़ की स्थिति में हालात नियंत्रित नहीं हो सके. ऐसा एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो ईएमयू लोकल ट्रेनों के एक ही समय करीब 6:30 बजे स्टेशन पर आने के कारण हुआ था. ट्रेनों पर चढ़ने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने लगे. वहीं ट्रेनों से उतरे यात्रियों के फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने से भीड़ बढ़ गयी थी.
मामले में प्रशासन की जांच में कई नय तथ्य भी सामने आयी है जिसके बाद स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. इधर आरपीएफ डीजी स्तर पर इंस्पेक्टर पर की गयी कार्रवाई को लेकर विस्तृत जांच की मांग पकड़ने लगी है.
संतरागाछी में भगदड़, 2 की मौत 35 घायल, किसकी चूक