जमशेदपुर. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. अपराध मुक्त रेल सेवा हमारा लक्ष्य है. यह बातें शनिवार को रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने कहीं. आरपीएफ की मंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में आयोजित की गई थी. आयुक्त ने कहा कि जीरो क्राइम पर फोकस करके काम करना है. रेल सुरक्षा के लिए आरपीएफ के साथ जीआरपी भी है. दोनों की टीम आपस में समन्वय बनाकर बेहतर काम करें. इसके लिए अधिकारी स्तर से सकारात्मक पहल होनी चाहिए. इसके बाद ही अपराध मुक्त रेल सेवा का लक्ष्य पूरा हो सकता है. बैठक में पूर्व में घटित अपराध पर चर्चा की गई. साथ लंबित केस का जल्द निपटारा करने की बात कही. इसमें टाटानगर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट, सभी पोस्ट प्रभारी प्रभारी शामिल हुए.
