Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

आरपीएफ सहायक कमांडेंट की बेटी को गूगल में एक करोड़ का पैकेज

पटना. आरपीएफ हाजीपुर में सहायक कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा की बेटी मधुमिता को गूगल ने एक करोड़ के पैकेज पर लॉक किया है. 5 मई की रात मधुमिता पटना से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुई. खगौल निवासी मधुमिता को गूगल ने 7 राउंड के इंटरव्यू के बाद लॉक किया. वह 6 मई को दिल्ली से स्विटरलैंड के लिए रवाना होगी. स्विट्जरलैंड में गूगल कार्यालय में वह ज्वॉइन करेगी. मधुमिता के अनुसार गूगल में काम करने का उसका संकल्प था. उसे मर्सिडीज और अमेजोन से भी ऑफर थे, लेकिन उसने गूगल को चुना. उनका मानना है कि गुगल दुनिया के कोने-कोने के प्रतिष्ठित इंजीनिर्यंरग कॉलेज से इंटरव्यू के बाद किसी का चयन करता है.

मधुमिता ने जयपुर के आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनिर्यंरग से बीटेक की है. उन्होंने लगभग 6 से 7 महीने की तैयारी के बाद यह मुकाम हासिल किया. तैयारी के बाद कम्पनी में अप्लाई किया और फिर शुरू हुआ इंटरव्यू का दौर जो लगभग ढाई महीने तक चला. गूगल में सेलेक्ट करने के लिए कंपनी ने ढाई महीने तक 7 राउंड का इंटरव्यू लिया. जो अलग -अलग देशों से होते थे. ये इंटरव्यू ऑनलाइन होते थे. स्विट्जरलैंड से 3 इंटरव्यू हुआ र्तो ंसगापुर से 1 और सिडनी से 2 इंटरव्यू हुआ. बेंगलूर में एक इंटरव्यू लिया गया था.

मधुमिता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पटना के वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल से की. उसके बाद राजस्थान के जयपुर स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनिर्यंरग से बीटेक किया और बेंगलूर के एक स्टार्टअप कंपनी में काम शुरू किया. मधुमिता के पिता कुमार सुरेंद्र शर्मा हाजीपुर आरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर हैं. मधुमिता की र्मां ंचता शर्मा भी काफी खुश हैं. एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. बहन रश्मि कुमारी इंदौर अरविन्दा कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं तो छोटा भाई हिमांशु शेखर बेंगलूर के आरबी कॉलेज से इंजीनिर्यंरग कर रहा है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...