Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस सिग्नल तथा टेलीकॉम कर्मचारियों का अधिकार : मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर

  • इंडियन रेलवे एस एंड टी मेंटेनर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

नई दिल्ली. कल दिनांक 10 फरवरी, 2021 को इंडियन रेलवे एस एंड टी मेंटेनर्स यूनियन के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड में मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रदीप कुमार से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. मुख्य रूप से सिग्नल तथा टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की कई सालों से लंबित मांग, सिग्नल तथा टेलीकॉम कर्मचारियों को रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस दिए जाने पर मेंबर ने कहा कि यह एक जायज मांग है और हम प्रयासरत हैं कि ये जल्द से जल्द दे दिया जाए.

इसके अलावा महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने नाईट ड्यूटी अलाउंस की सिलिंग 43600/- को हटाने की मांग करते हुए कहा कि नाईट ड्यूटी अलाउंस की सिलिंग की वजह से हम रेल कर्मचारियों का मनोबल गिरा है और इस सिलिंग को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए. आईआरएसटीएमयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने भारतीय रेलवे के सिग्नल तथा टेलीकॉम विभाग के हर एस एस ई युनिट में नाईट फेलियर गैंग की मांग करते हुए कहा कि इससे सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी तथा उनके कार्य की निपुणता भी बढ़ जाएगी.

महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने 15% सिग्नल तकनीशियन ग्रेड-1 की सीधी भर्ती की सभी खाली सीटों को जल्द से जल्द भरे जाने के लिए आर आर बी की नोटिफिकेशन निकालने की मांग करते हुए कहा कि नए क्वालीफायड ग्रैजुएट की भर्ती से नई तकनीक के विकास में बहुत मदद मिलेगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी एल मीणा ने भारतीय रेल के विकास में टेलीकॉम विभाग की महत्वपूर्ण भुमिका होते हुए भी टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. आई आर एस टी एम यू के दिल्ली मंडल के पदाधिकारी राघवेन्द्र नारायण सिंह ने सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को क्वार्टर दिये जाने मे प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...