JAMSHEDPUR : टाटानगर के रिटायर्ड मुख्य नियंत्रक सूर्य नारायण सिन्हा का निधन आज तडके परसुडीह प्रमथनगर टाटानगर स्थित निवास में हो गया है. वे 85 वर्ष के थे. रेलवे से सेवानिवृत्त होने का पश्चात वह कुछ समय रेलवे रिटायर्ड एमप्लाईज एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष की पद में दायित्व निर्वाह किए था. कुशलतापूर्वक रेलवे यातायात नियंत्रक के पद में दायित्व योगदान के साथ वे कर्मचारी एवं पदाधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय थे. अच्छी व्यवहार के लिए अपना साख बनाए रखे थे.
टाटानगर के रिटायर्ड रेलवे एंप्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व डीपीओ एनआर मालिक तथा सचिव सुधांशु घोष उनका पार्थिव शरीर को माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. आज दोपहर में पार्वती घाट में अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्य तथा सहकर्मी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.