जमशेदपुर. रेलवे ट्रेड यूनियन नेता और सेवानिवृत्त मेल गार्ड चंद्रमोहन प्रसाद (79) का शुक्रवार को बागबेड़ा बड़ौदा घाट रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्थित आवास में निधन हो गया. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. सीएम प्रसाद रेलवे कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति के संस्थापक एक थे. उनकी अंतिम यात्रा शनिवार को उनके आवास बड़ौदा घाट स्थित आवास से सुबह 10.00 बजे पार्वती घाट के लिए निकाली. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रेलवे के पूर्व सहकर्मी व परिजन शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया. गार्ड काउंसिल के नेता तापस चट्टराज ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
