राजकोट. केरल बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए पूरे सौराष्ट्र में से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा राजकोट पार्सेल ऑफिस में करीब 8 टन सामग्री प्राप्त हुई है. राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पी बी निनावे तथा अन्य रेल अधिकारियों की देखरेख में आज करीब 4 टन राहत सामग्री केरल भेजी गयी है. शेष 4 टन सामग्री को कल रवाना किया जाएगा. केरल राज्य में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री मुफ्त पहुंचाने का निर्णय रेलवे ने लिया है .
राहत सामग्री में भेजी गयी वस्तुओं में गेहूं, चावल, दवाइयाँ, चादर, कपड़े, तौलिया, पानी की बोतल, जूस, नमकीन, प्रोटीन पाउडर तथा अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं. मंडल रेल प्रबंधक श्री निनावे ने राजकोट पार्सेल ऑफिस जाकर राहत सामग्री भेजने के लिए रेलवे की तैयारियों का जायज़ा लिया तथा दान देने वाली सभी सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. डीआरएम श्री निनावे ने यह भी जानकारी दी कि राजकोट मंडल के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की तनख़ाह बाढ़ पीढ़ितों को देने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर डीआरएम के साथ एडीआरएम श्री एस एस यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव,सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) श्री राकेश कुमार पुरोहित, स्टेशन डाइरेक्टर श्री महेंद्र सिंह तथा वाणिज्य निरीक्षक श्री सी एस झाला भी उपस्थित थे.
उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रयास-केरल बाढ़ पीडितों की राहत हेतु योगदान