Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

पैसेंजर

रेलवे देगी यात्रियों को फ्री में खाना, लेकिन शर्तों का भी रखना होगा ध्यान, जान ले नियम

INDIAN RAILWAY : रेलवे यात्रियों को फ्री खाना देने की योजना पर विचार कर रही है. यह बात कुछ अजीब जरूर लगे लेकिन अब ऐसा होने वाला है. रेलवे रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में फ्री मील और ड्रिंक्‍स की पेशकेश करेगी. रेलवे ने विशेष परिस्थिति में यात्रियों को मुफ्त में भोजन देने की घोषणा की है. यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम ट्रेनों में तभी मिलेगी जब ट्रेन दो घंटे से ज्‍यादा लेट होगी.

अक्सर कोहरे, दुर्घटना, मार्ग बदलने और पटरियों पर काम चलने के कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब होता है. ट्रेन के स्‍टेशन से देरी से चलने पर यात्रियों को असुविधा होती है. इसलिए, ऐसी स्थितियों की भरपाई के लिए रेलवे ने मुफ्त भोजन की सुविधा शुरू की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों को ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर का विकल्‍प चुनने की सुविधा दी जाएगी. यात्री कोई भी ऑप्‍शन चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, यात्री शाकाहारी ओर मांसाहारी विकल्‍पों को भी चुन सकेंगे. लेकिन यह सब तब होगा जब ट्रेन रेलवे के कारणों से विलंब हो. रेलवे ने दुरंतो, राजधानी, शताब्‍दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यह नियम लागू किया है.

अगर इनमें से कोई भी एक ट्रेन दो घंटे की देरी से चलती है, तो यात्रियों को बिना कोई चार्ज लिए मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. आखिरकार, ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जो हमेशा समय पर डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं. इनके लेट होने की संभावना भी बहुत कम होती है. अगर किसी कारणवाश ऐसा होता भी है, तो इंडियन रेलवे अपने यात्रियों का ध्‍यान रखते हुए मुफ्त भोजन की सुविधा देगा.

अगली बार आप जब भी इन प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करें, तो इस नियम को जरूर याद रखें. ट्रेन दो घंटे से ज्‍यादा लेट हो, तो रेल ग्राहक ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर फ्री मील की डिमांड कर सकता है.

#freefood #Railwaypassengers # IndianRailways

Spread the love

Latest

You May Also Like

मीडिया

MUMBAI : मुंबई से बड़ी दुखदायी खबर आ रही है. सोशल मीडिया में चल रही सूचनाओं के अनुसार वेस्टर्न रेलवे में चर्च गेट के...

न्यूज हंट

The Central Bureau of Investigation (#CBI) has arrested a Deputy Chief Engineer and a Senior Section Engineer (SSE), both of Northeast Frontier Railway (#NFR)...

न्यूज हंट

ट्रेन के एसी कोच में सहयात्री बनकर दूसरे यात्रियों को शिकार बनाता था गिरोह टाटा से राउरकेला के बीच तीन सप्ताह में पांच यात्रियों...

न्यूज हंट

KHARAGPUR : खड़गपुर डिवीजन ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष के दौरान फरवरी माह तक यात्री और...