Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

झांसी में रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एनसीआरएमयू की सभी बैठकों का किया बहिष्कार

झांसी में रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एनसीआरएमयू की सभी बैठकों का किया बहिष्कार
  • यूनियन नेताओं के दुर्व्यवहार, मारपीट और धमकी के बाद हरकत में आया FROA/JHS
  • यूनियन के लिखित माफी मांगने और हंगामा करने वाले ऑफिस बियरर को हटाने पर अड़ा 

Jhansi. झांसी में NCRMU के सदस्य और पदाधिकारियों द्वारा DMO के साथ की गयी मारपीट और अभद्र व्यवहार के बाद यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन आमने-सामने आ गये हैं. यूनियन नेताओं ने जहां डीएमओ पर एससी/एसटी ऐक्ट में फंसाने की धमकी दी है वहीं झांसी मंडल के ऑफिसर्स ने यूनियन के लिखित माफी मांगें जाने तक सभी तरह की बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है.

24 मार्च 2023 को प्रथम श्रेणी रेल अधिकारी एसोसिएशन, झांसी (FROA/JHS) की बैठक में यह निर्णय लिया गया और इसकी जानकारी अधिकारी और यूनियन के आला अधिकारियों तक पहुंचायी गयी है. बैठक में पिछले दिनों रिकॉग्नाइज्ड यूनियन (NCRMU) के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा की गयी मारपीट एवं अभद्र व्यवहार पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया.

झांसी में रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एनसीआरएमयू की सभी बैठकों का किया बहिष्कार

FROA/JHS द्वारा जारी किया गया वायरल बयान

बैठक में अधिकारी एसोसिएशन के सदस्यों ने इस बात पर आपत्ति दर्ज करायी कि यूनियन के कुछ सदस्यों ने अधिकारियों को एससी/एसटी एक्ट में फ्रेम अप करने की धमकी दी है. ऐसी घटनाएं रेलवे में अनुशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है, इसलिए बाध्य होकर एसोसिएशन यह रिजोलुशन पास करता है कि जब तक उक्त यूनियन इस घटना के लिए लिखित माफी नहीं मांगती और सदस्यों या ऑफिस बियरर को नहीं हटाती है तब तक FROA/JHS के सभी सदस्य सभी प्रकार की यूनियन की वार्ता का बहिष्कार करेंगे.

एसाेसिएशन के सचिव अमित गोयल ने बैठक के बाद जारी बयान में घोषणा की है कि कोई भी अधिकारी ऐसी यूनियन के किसी भी सदस्य या ऑफिस वियरर से किसी भी प्रकार की मीटिंग, पीएनएम या पेमेंट सेल, इनफॉर्मल मीटिंग या वार्तालाप में हिस्सा नहीं लेगा. (FROA/JHS) और  NCRMU के बीच टकराव का यह मामला डीआरएम और जीएम तक पहुंच गया है. अब तक यूनियन नेता इस मामले में मौन साधे हुए है. लेकिन दबी जुबान से NCRMU के नेताओं ने कहा कि यह टकराव एकतरफा नहीं है. दोनों ओर से टकराव के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं. इस मामले में बीच-बचाव कर मामला सुलझाने का प्रयास अधिकारी व यूनियन के आला नेता कर रहे हैं.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

आरती ने रात ढाई बजे ‘ पुरुष लोको पायलट से की थी बात’ फिर लगा ली फांसी : परिजनों का आरोप  रतलाम में पदस्थापित...

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

रेल परिचालन के GR नियमों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे रेल अधिकारी, AILRSA ने जतायी आपत्ति GR 3.45 और G&SR के नियमों को दरकिनार कर...

न्यूज हंट

AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला...